कलेक्ट्रेट के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते राज्यमंत्री असीम अरुण।

गाजियाबाद। जिले के प्रभारी व प्रदेश के समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरुण ने मंगलवार को उद्दमियों और व्यापारियों के साथ बैठक की। कलक्ट्रटे सभागार में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में निवेश करने वाले उद्दमियों की समस्याओं का अधिकारी जल्द से जल्द निस्तारण करें अगर किसी भी अधिकारी के संबंध में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो कार्रवाई करने में जरा भी देर नहीं लगाएगे।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जल्द ही वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनेगा। मुख्यमंत्री इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। व्यपार को सुगम बनाने के लिए सड़कों को नेटवर्क बनाया जा रहा है. वहीं उद्दमियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। प्रभारी मंत्री ने उद्दमियों से सुझाव भी लिए। उन्होंने अग्रणी बैंक प्रबंधक को कहा कि वह बैंक शाखाओं को निर्देंशित करें कि उद्दमियों व व्यापारियों को लेनदेन में कोई दिक्कत न आए। जीएसटी विभाग के अधिकारियों को कहा कि अगर किसी उद्दमी या व्यापारी को परेशान किया गया तो कार्रवाई होगी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, विधायक मंजू शिवाच, नंद किशोर गुर्जर, अतुल गर्ग, सुनील शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र, डीएम राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी. नगरायुक्त नितिन गौड़. डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल, एडीएम प्रशासन श्रतु सुहास मौजूद रहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7