16 घंटे 7 मिनट तक लालू यादव के समधी के घर चली ED की कार्रवाई

लालू प्रसाद यादव के समधी जितेंद्र यादव के घर पर छापा मारने वाली ईडी की टीम करीब 16 घंटे और 7 मिनट की कार्रवाई के बाद यहां से बाहर निकली। कार्रवाई करने वाली टीम के हाथ में सील बंद बैग थे, जिनमें कई दस्तावेज थे। कार्रवाई इतनी लंबी चली कि टीम को यहां लाने वाली एक गाड़ी भी समय से पहले जा चुकी थी। जितेंद्र यादव के यहां कार्रवाई के बाद घर से कई लोग निकले, जो शुक्रवार सुबह उनके घर मिलने आए थे और कार्यवाही के चलते यहां कैद होकर रह गए। ईडी की टीम के जाने के बाद वे लोग बाहर निकले। हालांकि इन लोगों ने किसी से भी बात करने से इन्कार कर दिया।

ईडी की टीम के किसी भी सदस्य ने मीडिया से बातचीत नहीं की। टीम सीलबंद कुछ दस्तावेज ले गई है। यह महत्वपूर्ण तथ्य हैं।

इसके अलावा सूत्रों की माने तो जितेंद्र यादव के घर से डासना स्थित एक जमीन, जिस पर उन्होंने वेयरहाउस बनाया है व एक-दो अन्य भूखंड के दस्तावेज ईडी को मिले हैं। इनके बारे में जितेंद्र यादव संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। संबंधित दस्तावेजों को सील कर ईडी की टीम अपने साथ ले गई है।

लालू प्रसाद यादव की बेटी रागिनी जितेंद्र यादव के बेटे राहुल यादव की पत्नी हैं। जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाले में लालू व राबड़ी देवी के खिलाफ सीबीआइ जांच चल रही है। इसी मामले में छानबीन के लिए ईडी की टीम यहां पहुंची थी। तीन गाड़ियों में सवार ईडी की 10 सदस्यीय टीम थाना कविनगर पुलिस के साथ जितेंद्र यादव के घर पहुंची।

पांच साल पहले राहुल यादव के खाते से उनकी सास राबड़ी के बैंक खाते में एक करोड़ रुपये की ट्रांजेक्शन हुई थी। तब भी ईडी की टीम ने यहां कार्रवाई कर पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि इसी कारण ईडी की टीम यहां पहुंची। टीम ने घर में मिले दस्तावेजों की गहन पड़ताल के साथ घर में मौजूद सदस्यों से पूछताछ भी की।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7