5 मंजिला पेपर मिल में देर रात लगी भीषण आग

ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर ए-दो में मंगलवार रात करीब दो बजे पांच मंजिला पेपर मिल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विक्राल रूप ले लिया। सूचना पर अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बुधवार सुबह नौ बजे आग को काबू किया जा सका। फिलहाल कूलिंग करने का काम किया जा रहा है। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।

मंगलवार रात करीब दो बजे लोनी फायर स्टेशन पर ट्रानिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर ए-दो के प्लाट संख्या डी 44 में अर्पित पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और अग्निशमन कर्मी लोनी से दो गाड़ियां लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक आग बेसमेंट समेत सभी पांचों तल पर पहुंच चुकी थीं। आग लगने के दौरान मिल में चार कामगार मौजूद थे। जो सुरक्षित बाहर निकल गए।

आग इतनी भीषण थी कि ऊंची-ऊंची लपटें निकल रही थीं।मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने वैशाली और साहिबाबाद से भी दो दो गाड़ियों को मौके पर भेजा। कड़ी मशक्कत कर अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। पेपर के रोल और केमिकल के चलते आग बुझाने में काफी दिक्कत हुई। बुधवार सुबह करीब नौ बजे आग को काबू किया गया। पेपर के रोल निकालकर मिल को कूलिंग करने का काम अभी भी जारी है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि मिल में पेपर के रोल और शाइनिंग के लिए केमिकल रखा हुआ था।

जिससे लगातार आग बढ़ रही थी। मिल में आग बुझाने के उपकरण तक नहीं थे। इसके लिए मिल प्रबंधन को नोटिस जारी किया  जाएगा।

आसपास की फैक्ट्री कराई खाली

मिल में लगी आग इतनी विक्राल थी की आसपास की फैक्ट्रियां भी उसकी चपेट में आ जातीं।अग्निशमन कर्मियों ने आसपास की फैक्ट्रियों को मौके पर पहुंचकर सबसे पहले खाली कराया। इसके बाद मिल पर चारों ओर से पानी डालना शुरू किया। आसपास की फैक्ट्री तक आग न पहुंचे। उन्हें भी ठंडा रखने के लिए पानी की बौझार लगातार की।इससे आसपास की फैक्ट्री तक आग नहीं पहुंच सकी। समय से आग पर काबू  पा लिया।

अग्निशमन अधिकारी ने कही ये बात      

ट्रानिका सिटी में पेपर मिल में बड़ी आग लगी थी। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सक्रिट प्रतीत हो रहा है। छह गाड़ियों से कई फेरे लगाकर सुबह नौ बजे आग को काबू कर लिया गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। ठंडा करने का काम अभी किया जा रहा है। मिल में आग बूझाने के उपकरण नहीं थे प्रंबधन को नोटिस जारी  किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7