माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में मौजूद लोग।

गाजियाबाद। माहेश्वरी समाज ने शनिवार को पारिवारिक होली मंगल मिलन कार्यकम का आयोजन किया। गांधीनगर स्थित रोटरी भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। सबसे पहले नवगठित कार्यकारिणी का परिचय कराया गया। होली पर आधारित गानों पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें 5 से 10 उम्र वर्ग में चार्मी माहेश्वरी प्रथम, 11 से 15 उम्र वर्ग में अनन्या माहेश्वरी और 16 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग में निकेता मेनानी प्रथम आईं। इसके अलावा रियांश माहेश्वरी, डेलिसा माहेश्वरी, रिद्दि माहेश्वरी, कशिश माहेश्वरी, प्राची मेनानी और लक्षिता काबरा विजेता रहीं। सबसे अंत में फुलों की होली खेली गईं। इस मौके पर मुख्य रुप से महिला सगंठन की अध्यक्ष कुसुम करवा, सचिव उमा लखोटिया, अध्यक्ष अनुप राठी, सचिव ओम काबरा, सुधा करनानी, संरक्षक गोपाल माहेश्वरी, विनय गुप्ता, मुकेश माहेश्वरी, महेश राठी, निकुज राठी मुख्य रुप से मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7