श्री ठाकुर जी सत्संग मंडल द्वारा देवी मंदिर परिसर में होली महोत्सव धूम धाम से मनाया गया ।

गाज़ियाबाद| श्री ठाकुर जी सत्संग मंडल द्वारा देवी मंदिर परिसर में होली महोत्सव मंदिर के महंत श्री गिरिशानंद जी के सानिध्य मे धूम धाम से मनाया गया । इस अवसर पर शाम 5 बजे से सुन्दर कांड का पाठ प्रारम्भ किया गया, तत्पाशत मेरा खोए गया बाजू बंद रसिया होली में , आज ब्रज में होली है रसिया आदि भजनों पर सभी भक्त झूम उठे और फूलों के माध्यम से होली खेल कर आनन्द लिया । मीडिया प्रभारी राकेश कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि आरती के बाद सभी ने भोजन प्रशाद ग्रहण किया और एक दूसरे को होली की शुभकामनाये दी । सत्संग मंडल के प्रधान मिथलेश गुप्ता एवम् महा मंत्री कुलदीप मित्तल के अनुसार विनेश गुप्ता,पंडित राम भुवन, सुख दर्शन शर्मा,नरेन्द्र कुमार लवली, अजय बंसल, महेश अग्रवाल, राजकुमार कुमार गुप्ता, सतीश गुप्ता,दिनेश, विजय अग्रवाल , विनय सिंघल, अनिल चौधरी,कृष्ण गोपाल सहित सभी सदस्यों ने आयोजन सफ़ल बनाने में पूर्ण सहयोग किया ।

 

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7