हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान

सीरीज के तीसरे मैंच में टीम इंडिया को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरीके से फेल रही, वही गेंदबाज भी अपने रंग में नजर नही आए.

कप्तानी पर दिया बड़ा बयान

हरभजन सिंह को लगता है कि रोहित को दूसरी पारी में गेंदबाजों का इस्तेमाल छोटे  स्पैल करने चाहिए था. और उन्होने ने कहा कि इंडिया के स्पिनरो ने निराश किया.ऑस्ट्रेलिया को  शुक्रवार को  इंडिया के खिलाफ आखरी पारी में 76 रन की जरुरत थी. ख्वाजा दूसरी पारी में शून्य पर आउट होने के बाद, ट्रेविस हेंड ने नाबाद 49 रन की पारी और लेबुस्चगने नाबाद 28 रन की पारी खेली और नौ विकेट से जीत दिलाई.

हरभजन सिंह ने कहा कि रोहित शर्मा को चौथी पारी में अक्षर पटेल को दो से चार ओवर फेकने चाहिए था. जबकि जडेजा और अश्विन  ने दूसरी पारी में क्रमश दस और सात ओवर फेके, उमेश यादव दो ओवर दिए गए और अक्षर पटेल को गेदबाजी नही दी गई. और आगे कहा कि आप कभी नही जानते कि कौन सा गेंदबाज कैसी गेंद फेंकेगा. अवसर का एक दरवाजा खोलना था. आर अश्विन ने उस दिन (दूसरी सुबह) खोला और फिर उमेश यादव ने आकर तीन विकेट लिए. किसने सोचा था कि उमेश यादव इस पिच पर तीन विकेट ले लेंगे. लेकि ऐसा हुआ.

अश्विन ने 10 ओवर का स्पेल फेंके. उन्हे छोटे स्पेल दिए जाने थे. अश्विन और जड़ेजा को चार से पांच ओवर दिए जा सकते थे. आगे कहा कि रोहित को अपनें मौजूदा सभी संसाधनों का इस्तेमाल करना चाहिए था. नाथन लियोन की गेंदबाजी मे हमने जो स्पिन और उछाल देखी. वह हमे देखनो को नही मिली. इंडिया के स्पिनरो ने मुझे काफी निराश किया.

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7