तुर्किये से लौटी NDRF की आखिरी टीम, 12 दिन लगातार चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

तुर्की के अडाना एयरपोर्ट से एनडीआरफ की तीसरी और अंतिम टीम कंटिजेंट कमांडर गुरमिंदर सिंह 56 जवानों के साथ शनिवार रात 3:40 मिनट पर हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। टीम के जवानों का एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। जवानों ने तुर्किये में आए भूकंप से मची तबाही के बारे में बताया।

12 दिन तक लगातार रेस्कयू ऑपरेशन चला। हड्डियां गला देने वाले माइनस तापमान में बचाव कार्य करना किसी चुनौती से कम नहीं था। उन्होंने बताया कि रवानगी के समय अडाना एयरपोर्ट पर वहां के स्थानीय लोगों ने तालियों से एनडीआरएफ के जवानों का उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान हिंडन एयरपोर्ट पर एनडीआरएफ के डीआइजी गंभीर सिंह चौहान और कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी भी मौजूद रहे। बता दें एनडीआरएफ की तीन टीमें तुर्किये में भूकंप के कारण मची तबाही में वहां के लोगों की मदद और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 7 और 8 फरवरी को भारत से “आपरेशन दोस्त” के तहत भेजी गईं थीं। इस आपरेशन के दौरान तीनों टीमों नें कुल 02 बच्चियों को जीवित रेस्क्यू किया, वहीं 85 शवों को मलबे से बाहर निकाला।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7