सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे गाजियाबाद, इस हॉस्पिटल का किया उद्धाटन

गाजियाबाद में यशोदा हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट के शुभारंभ पर मौजूद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और जनरल वीके सिंह। आपको बता दे कि यशोदा अस्पताल समूह ने यशोदा हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट गाजियाबाद के वसुंधरा में खोला है। बुधवार को केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने इसका शुभारंभ किया।

इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा, मोदी सरकार की प्राथमिकता है कि 140 करोड़ भारतवासियों को स्वास्थ्य की सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में यशोदा अस्पताल अपनी सेवाओं के माध्यम से इस लक्ष्य को पूरा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वसुंधरा में यशोदा अस्पताल एवं कैंसर इंस्टिट्यूट के शुरू हो जाने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, NCR और यमुनापार क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। मंत्री ने कहा कि सरकार के साथ समाज के सभी वर्गों का दायित्व है कि युवा शक्ति को स्वस्थ रखने के सभी उपाय करें। अगर हमारे युवा स्वस्थ रहेंगे तो देश का भविष्य भी स्वस्थ, सुंदर और मजबूत होगा।

केंद्रीय राज्यमंत्री एवं गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने कहा, मुझे प्रसन्नता है कि यशोदा अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं के साथ जनसरोकार के काम भी कर रहा है। समारोह शुरू होने से पहले यशोदा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ रजत अरोड़ा ने गुलदस्ता देकर अतिथियों का स्वागत किया। विशिष्ठ अतिथि महंत नारायण गिरी जी रहे।

यशोदा अस्पताल समूह के अध्यक्ष डॉ दिनेश अरोड़ा, यशोदा कैंसर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉक्टर अरविंद कुमार त्यागी, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, निवर्तमान महापौर आशा शर्मा, विधायक सुनील शर्मा, अतुल गर्ग, अजितपाल त्यागी, डॉ मंजू शिवाच, MLC दिनेश गोयल, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, BJP महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राज कौशिक ने किया।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7