रतन सिंह बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने जीता
जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने जीता रतन सिंह बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट| जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम गाजियाबाद के मैदान पर आज खेले गए रतन सिंह बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र गाजियाबाद और 3S क्रिकेट एकेडमी गाजियाबाद के बीच खेला गया |
टॉस जीतकर क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवर में 199 रन 9 विकेट खोकर बनाएं | जिसमें साहिल सिंह 56 रन नमन शर्मा 27 रन निशांत ठाकुर 34 रन का योगदान दिया और अंकुर कौशिक ने सबसे ज्यादा 47 रनों का योगदान दिया | नेहरू युवा केंद्र की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सचिन यादव 26 रन 2 विकेट आयुष चौहान 40 रन 2 विकेट सक्षम राय 11 रन एक विकेट प्राप्त किया | जवाब में खेलते हुए नेहरू युवा केंद्र में मैच की आखिरी गेंद पर 200 रन 9 विकेट खोकर 40 ओवर में बनाकर1 विकेट से विजय प्राप्त की | जिसमें रोहन 21 रन आकाश शर्मा 32 रन और मैच के मैन ऑफ द मैच सक्षम राय ने59 रन नॉट आउट बनाएं | 3एस अकैडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अक्ष सिंगल 26 रन 3 विकेट और गौरव सिंह 12 रन 2 विकेट प्राप्त किए | फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच सक्षम राय और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ओम सैनी मैन ऑफ द सीरीज आयुष चौहान नेहरू युवा केंद्र रहे | जबकि सर्वश्रेष्ठ बॉलर सिंगल 3 एस एकेडमी को दिया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील कुमार और रूपम सहगल और विक्रमजीतसिंह रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कुमार शर्मा और बल्ली भाई नेसभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया|
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7