सेवा भारती विवेकानंद स्कूल में मातृ पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया ।
सेवा भारती विवेकानंद स्कूल में मातृ पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया । बच्चों में अच्छे संस्कार को पोषित करने के लिए माता पिता का बहुत ही बड़ा योगदान बच्चों के जीवन में होता है । इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से 14 फरवरी को वेलेनटाइन डे की जगह मातृ पितृ पूजन दिवस की शुरुवात की गयी है । इसका मुख्य उद्देश्य जवान बच्चे पाश्चात्य अंधनुकरण में न पड़े । और अपने माता पिता का आदर और सम्मान करे । आज के दिन इस प्रकार के कार्यक्रम गाज़ियाबाद जनपद के 20-25 स्कूलो में आयोजित किए गए ।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7