तुर्की और सीरिया में भूकंप से अब तक 15,000 से अधिक लोगों की मौत

तुर्की पड़ोसी देश सीरिया में आए शक्तिशाली भूकंप ने अब तक 15 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस जलजले में मरने वालों की सख्यां लगातार बढ़ती जा रही है.

इस आपदा में 50 हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है राहत व बचाव कार्य के लिए कई टीमें मलबे से लोगों को निकालने में जुटी हुई है. माना जा रहा है कि मरने वालों की  संख्या अभी बढ़ सकती है. क्योकि अभी बड़ी संख्या में लोग इमारतों के मलबे में दबे हुए है. वहीं, भारत समेत अमेरिका चीन जैसे देशों ने तुर्की सीरिया के लिए राहत सामग्री अन्य सहायता भेजी है.

वहीं केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन हिंडन एयरबेस, गाजियाबाद पहुंचें। वहां से तुर्की में आए भयंकर भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भारतीय वायु सेना C17 ग्लोबमास्टर विमान को चिकित्सा, राशन, राहत उपकरणों NDRF टीम के साथ तुर्की के लिए रवाना किया गया। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मे संबंधित अधिकारियों को तुर्की में भूकंप से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत रुप से इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. गाजियाबाद हिंडन एयरबेस से केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी.मुरलीधरन ने कहा कि आज NDRF बचाव दल की तीसरी टीम जा रही है, उनके साथ सभी आवश्यक उपकरण भी भेजा जा रहा है.

एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने कहा कि पहली टीम कल सुबह 3 बजे रवाना हुई 11 बजे तुर्की पहुंची। दुसरी टीम शाम को 8 बजे वहां पहुंची। कुल 7 वाहन, 101 बचावकर्ता जिसमें 5 महिला बचावकर्ता 4 खोजी कुत्ते शामिल हैं। ये टीम पहले से ही ऑपरेशन मे है.

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7