3एस क्रिकेट अकादमी ने मैच को जीतते ही फाइनल में प्रवेश कर लिया हैं।

गाजियाबाद नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रतन सिंह बॉस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। बुद्धवार को 3एस क्रिकेट अकादमी और नानक क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला गया। मैच में 3एस क्रिकेट अकादमी को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए 3एस क्रिकेट अकादमी की टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट नुकसान पर 290 रन बनाए। जिसमें अविजीत त्यागी ने 74* रन, तुषार त्यागी ने 60 रन और युद्धवीर 59 रनों का योगदान दिया। नानक क्रिकेट अकादमी टीम की बॉलिंग काफी मेंहगी साबित हुई। तनय अग्रवाल ने 8 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। अरिहान ने 2 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए।
3एस क्रिकेट अकादमी की टीम के द्वारा बनाए 290 रनों का पीछा करते हुए। नानक क्रिकेट अकादमी की टीम ने 36 .3 ओवर में 10 विकेट पर 163 रन ही बना सकी। 3एस क्रिकेट अकादमी ने इस मैच को 127 रनों से जीत हासिल की। नानक क्रिकेट अकादमी की टीम में माधव प्रताप सिंह 61 रन और अमोल चेलानी ने 57 रन बनाए। 3एस क्रिकेट अकादमी की तरफ से अक्ष सिंघल ने 8 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट लिए और निशांत ठाकुर ने 7 .3 ओवरों में 42 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए | इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच अविजीत त्यागी 74 रन नॉटआउट रहे और फाइटर ऑफ़ द मैच तनय अग्रवाल 3 विकेट की बदौलत मिला |3एस क्रिकेट अकादमी ने मैच को जीतते ही फाइनल में प्रवेश कर लिया हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24X7