राहुल गांधी को पसंद नहीं आया बजट, कहा- मोदी सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं

नई दिल्लीः 2024 के चुनाव से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट पेश किया ओर अबकी बार आठ वर्षों के बाद टैक्स स्लैब में परिवर्तन किया गया. आपको बता दे कि अबकि बार सात लाख तक आमदनी वालों को अब कोई टैक्स नहीं चुकाना होगा. बजट में मध्यम वर्ग सहित प्रत्येक वर्ग को कुछ न कुछ  मिला.

मगर विपक्ष को इस बजट में शून्य के सिवा कुछ नहीं दिख रहा है. इस क्रम में काग्रेंस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने चित परिचित अंदाज में बजट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने इसे मित्र काल बजट करार दिया है. राहुल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए दावा किया है कि बजट में रोजगार सृजित करने और महंगाई से निपटने की कोई योजना नहीं है राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ,‘मित्र काल बजट मेः नौकरियां उत्पन्न करने का कोई विजन नहीं है महंगाई से निपटने की कोई योजना नहीं है. असमानता को दूर करने का कोई इरादा नहीं है 1% सबसे अमीर 40% संपत्ति के मालिक है 50%  सबसे गरीब 64% GST का भुगतान करते है. 42% युवा बेरोजगार है- फिर भी, प्रधानमंत्री को परवाह नहीं है यह बजट साबित करता है कि भारत के भविष्य के निर्माण के लिए सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है.

वहीं कंग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि, इस बजट से किसे लाभ हुआ है? निश्र्ति रुप से, गरीब नहीं, बेरोजगार युवा नहीं, करदाताओं का बड़ा हिस्सा नहीं, गृहिणी नहीं. 1 फीसद आबादी के हाथों में धन जमा हो रहा है. निश्र्ति रुप से, आप नहीं |बता दे कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए एयरसेल मैक्सिस सौदे में आर्थिक अनियमितता बरतने और पैसे लेकर कई सारे चीनी नागरिकोम को भारत का वीजा देने के आरोपों मे चिदंबरम के खिलाफ जाचं जारी है. इस मामले में वे जेल भी जा चुके है और फिलहाल जमानत पर है.

   

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7