शुभमन गिल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इंडिया के लिए टी-20 क्रिकेट के बने बादशाह

 

शुभन गिल ने तीसरे टी-20 मैंच मे न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रन की आतशी पारी खेली. उन्होने अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई बता दे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाते ही शुभमन गिल ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.

टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 मैंच मे न्यूजीलैंड को 168 रनो से शर्मनाक तरीके से हरा दिया है. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज मे 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. टीम के युवा खिलाड़ी गिल ने शानदार खेल दिखाते हुए तूफानी शतक लगाया. उनकी वजह से भारतीय टीम मैच को जीतने मे हासिल रही. गिल ने शतक लगाते ही बहुत सारे रिकार्ड अपने नाम किए साथ मे ही उन्होने ने रन मशीन विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है.

शुभन ने किया कमाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में गिल ने 63 गेंदों मे 126 रन की शानदार पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 7छक्के शामिल थे. उनकी वजह से  भारतीय टीम ने 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने मे  सफल रही.

महान बल्लेबाजो की लिस्ट मे शुमार हुए गिल

शुभमन गिल ने इंडिया के लिए तीनो फॉर्मेट मे शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज बन गए है. आपको बता दे कि इससे पहले टीम इंडिया में सुरेश रैना,विराट कोहली, केएल राहुल,रोहित शर्मा ने लगाए है. शुभमन ने बांग्लादेश के खिलाफ, वनडे शतक श्रींलका के खिलाफ और टी-20 शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया है

शुभमन गिल बने सांतवे इंडिया के बल्लेबाज

गिल ने टी-20 क्रिक्रेट में शतक लगाने वाले भारतीय टीम के सातवें बन गए हैं. शुभमन गिल से पहले इंडिया के लिए टी-20 क्रिक्रेट मे सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा ,विराट कोहली, केएल राहुल ,दीपक,सुरेश रैना शामिल है. टी-20 क्रिक्रेट में  सबसे ज्यादा शतक  हिट मैन रोहित शर्मा के नाम है उन्होने चार शतक लगाए है.

रन मशीन विराट कोहली को पीछे छोड़ा

गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रनों की पारी खेलते ही किंग कोहली विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. गिल अब टी-20 क्रिकेट मे भारत की तरफ से सर्वेश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए .एशिया कप 2022 मे विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रन की पारी खेली थी. अब गिल टी-20 क्रिकेट मे शुभमन नए बादशाह बन गए हैं.

 

 

 

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7