गाजियाबाद। आटा, चावल, राजमा और छोले सहित किराना के सामान के बढ़े दामों ने खाने की थाली महंगी हो गई है। बीते दो माह में किराना केदाम में 10 से 25 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। आटा के दाम में सात से आठ रुपये तक इजाफा हुआ है। आटा महंगा होने का सीधा असर ब्रेड पर पड़ा है। 30 से 35 रुपये तक के मिलने वाला ब्रेड का पैकेट 50 रुपये को पार कर गया है। आटा के बाद चावल के रेट में 20 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। पहले शुरुआती रुप से मिलने वाला साबुत बासमती चावल 25 फीसदी तक महंगा हो गया है। ऐसे में लोगों को चावल के लिए अब अधिक खर्च करने पड़ रहे है। दालों में अधिक वृद्दि राजमा और छोले में देखने को मिल रही है। किराना व्यापारी विनोद कुमार गर्ग ने बताया कि चावल राजमा और छोले के दाम पर अधिक तेजी आई है। आटे के दाम आने वाले दिनों मे कर होगें। किराना व्यापारी अशोक चड्ढा का कहना है कि किराना की विभिन्न वस्तुओं में 10 से 20 रुपये तक की वृद्धि हुई है।