गाजियाबाद में भारत जोड़ो के बाद कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा
गाजियाबाद में देश भर में भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने 26 जनवरी से हाथ जोड़ो यात्रा शुरु कर दी है. भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक यात्रा नहीं थी, लेकिन हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के जरिए कांग्रेस देश की जनता के सामने खुद को राजनीतिक रुप से मजबूत करने का प्रयास करती दिखाई देगी. 26 जनवरी से गाजियाबाद में भी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत हो गई.
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश काग्रेंस कमेटी के सचिव नसीम खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश काग्रेंस कमेटी के निर्देश पर आगामी दो महीने तक गाजियाबाद के सभी ब्लाकों, नगर कांग्रेस के वार्डों और ग्राम पंचायतों में पदयात्रा के रुप में रुप में हर दरवाजे पर पहुंचा जाएगा. साथ ही राहुल गांधी का पत्र और केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा तैयार की गई चार्ज शीट को हाथ से हाथ मिला कर लोगों को सौंपी जाएगी और सुनिक्षित किया जाएगा कि कार्यक्रम के तहत भाजपा सरकार द्वारा लोगों से की गई वादाखिलाफी और देश में फैला रही नफरत की जानकारी हर आदमी तक हाथ पहुंचे.
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7