रिवर हाइट्स में चल रहें धरने की बीच मनाया गया “74वां गणंतत्र दिवस”
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट में चल रहा धरना आज 26 जनवरी को भी जारी रहा। गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों से गतिरोध अभी भी बना हुआ हैं। रिवर हाइट सोसाइटी के लोगों का जज्वा देखिए धरने के साथ साथ उन्होंने 74 वां गणंतत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया।
रिवर हाइट् सोसाइटी के सभी निवासियों ने गणंतत्र दिवस प्रोग्राम में भाग लिया। झंडारोहण वयोवृद्ध नागरिकों द्वारा किया गया ।
इसके पश्चात एक जुलूस निकाला गया, जिसमे देश के सपूतों की झांकियां निकाली गई। निवासी देशभक्ति के गीतों पर खूब झूमे।
इसके पश्चात छोटे छोटे बच्चो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7