क्रिकेटर शुभमन गिल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मे टीम इंडिया को 12 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी. मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन बनाए जबाब में न्यूजीलैंड टीम 337 रन पर ही सिमट गई  टीम इंडिया की तरफ से गिल ने सबसे अधिक 208 रन बनाए आपको बता दे कि उनके अलावा किसी भी खिलाड़ी नें बड़ी पारी नही खेली. 34 रन बनाने वाले हिट मैन रोहित शर्मा दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने खिलाड़ी रहें।

शुभमन गिल ने अकेले अपनी दम पर टीम को 300 रन से अधिक स्कोर पार कराया। उन्होने शुरुआत मे काफी देखकर बल्लेबाजी की,क्यो दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी था.अतिंम 5 ओवर में काफी तूफानी तरीके से रन बनाए आखिरी के पांच ओवर मे 57 रन जोड़ दिए गिल मैच के आखिरी ओवर में 208 रन बनाकर  आउट  हुए

गिल ने बनाया बनाया बड़ा रिकार्ड

शुभमन गिल ने वनडे क्रिक्रेट मे एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया आपको बता दे कि गिल सबसे कम उम्र मे दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए इससे पहले यह रिकार्ड ईशान किशन के नाम पर था उन्होने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. किशन ने यह काम 24 साल की उम्र मे किया था लेकिन अब गिल ने 23 साल की उम्र मे यह कमाल कर के यह रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.

कप्तान रोहित शर्मा और किशन ने वनडे दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियो के क्लब मे उनका शानदार स्वागत  किया. आपको बता दे कि रोहित ने बताया कि गिल और किशन एक ही कमरे मे रहते है. दोनो ने एक महीने के अंतर मे वनडे क्रिक्रेट मे दोहरा शतक लगाकर बड़े रिकार्ड अपने नाम किए 

इंटरव्यू के दौरान इस बातचीत शुभमन गिल ने बताया कि किशन अपने पैड पर फिल्म देखते रहते है और इयरफोन का भी उपयोग नही करते है और इस वजह से वो ठी से नही सो पाते है. शुभमन किशन को मूवी देखने से मना करते है तो किशन इसका जबाब देते है कि तू मेरे कमरे मे है तो सब कुछ मेरे हिसाब से चलेगा वही गिल ने बताया की एक तरफ से लगातार विकेट गिर रहे थे तो  उनके मन ने यह चल रहा था कि गेंदबाजो को अपने ऊपर हावी नही होने देना है इसिलए हर एक ओवर मे मै एक चौका लगाने का प्रयास कर रहा था और पूरी पारी मे बल्लेबाजी के दौरान काफी खुश नजर आए

इंटरव्यू के आखिरी  मे हिट रोहित शर्मा ईशान के मजे लेते हुए कहा पूछा कि ईशान आप ने दोहरा शतक लगाने के बाद तीन मैच नही खेले। इसका जबाब देते हुए कही कि भैया कप्तान तो आप ही है,आपने बाहर बैठा दिया. आखरी मे किशन ने कहा कि उन्हे चार नंबर बल्लेबाजी करने में मजा आ रहा है

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7