टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने नो बॉल पर दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचो की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज में एक युवा भारतीय टीम खेल रही है.टीम की कप्तानी हार्दिक के हाथो मे है. टीम को पहले मैच में जीत मिली थी लेकिन दूसरे मैच मे टीम इंडिया को 16 रन से हार का सामना करना करना पड़ा इसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ीयो ने टीम पर सवाल उठाए इसी को लेकर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया . और अपने युवा खिलाड़ियो का बचाव करते दिखाई दिए.
राहुल द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों पर लेकर कही बड़ी बात
टीम इंडिया ने दूसरे टी 20 मैच मे पहले गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनवा दिए पूरे मैंच मे भारतीय गेंदबाज पूरी तरीके से फ्लाप साबित हुए इस मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजो ने 7 नो बॉल डाली युवा खिलाड़ियो के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चारो तरफ आलोचना हो रही है . लेकिन राहुल द्रविड़ युवा खिलाड़ियो का समर्थन करते हुए कहा कि हमे धैर्य रखने की जरुरत है.
नो बॉल के बवाल पर दिया बड़ा बयान
राहुल द्रविड़ ने युवा गेदबाजो पर बात करते हुए कहा कि कोई भी गेंदबाज नो बॉल या फिर वाइड गेद नही डालना चाहता है. और टी 20 मैच नो बॉल काफी दर्द देती है. हमे युवा खिलाडियो के साथ खड़े रहने की जरुरत है और हम को धैर्य रखने की आवश्यकता है हमारे तेज गेंदबाज काफी युवा है उनसे नो बॉल और वाइड़ बॉल जैसी गलती हो जाती है.
गेंदबाज कर रहें अपने खेल में सुधार
टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि बेशक खिलाड़ी सुधार के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है और हम तकनीकी रुप से समर्थन देने मे मदद करने की कोशिश करते रहते है