सिविल ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट नई दिल्ली के ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और मुशायरा शानदार रहा।
सिविल ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट नई दिल्ली के ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और मुशायरा शानदार रहा। प्रख्यात हास्य कवि श्री महेंद्र अजनबी ने अध्यक्षता की। अपनी रचनाओं से उन्होंने जमकर गुदगुदाया। मशहूर शायर श्री मोइन शादाब और श्री राज कौशिक की गज़लों और क़तात को खूब सराहा गया। आपके अपने चेतन आनंद के मुक्तकों, गज़लों और ओजपूर्ण कविताओं को खूब पसंद किया गया। संयोजक और कुशल संचालक डॉ. विजय मित्तल ने अपनी हास्य कविताओं से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में आईएएस और पीसीएस अधिकारी सपरिवार उपस्थित रहे। कुछ चित्र आपकी नज़्र-