कानपुर पहुंचे समाज कल्याण विभाग राज्य मंत्री असीम अरुण
कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक लेने पहुंचे राज्य मंत्री
राज्य मंत्री ने शहर के जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ की गई बैठक।
उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री असीम अरूण कानपुर पहुंचे। जहां भाजपा बुंदेलखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक में हिस्सा लिया। राज्यमंत्री असीम अरूण नें कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि मुख्यमंत्री के पांच वर्ष पूरे होने के बाद उनके कार्यों से संतुष्ट होकर उन्हे भारी मतो से जिताकर पुनः मुख्यमंत्री बनाया गया क्योंकि भाजपा सरकार यूपी में मायावती अखिलेश के समय से भ्रष्टाचार,गुण्डा,माफिया राज को खत्म करने में समय लगा और सुशासन लानें में भाजपा सरकार नें अग्रणी भूमिका निभाई। इस बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें अभी तक के कार्यों की समीक्षा करते हुए भविष्य में संगठनात्मक रूप से हर क्षेत्र में मजबूती लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गये।