बस्ती यूपी-विद्यालय में निकला घड़ियाल।

सरयू घाघरा की बाढ़ में बहकर घड़ियाल का बच्चा दुबौलिया विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आराजी डूही धर्मूपुर एहतमाली में पंहुचा. घड़ियाल के बच्चे को देखकर इलाके के लोग भयभीत है. विद्यालय परिसर में अफरा तफरी का माहौल है. यह प्राथमिक विद्यालय बाढ़ प्रभावी माझावर्ती इलाके में है.घड़ियाल बाढ़ के पानी में बहकर किनारे आ गया और वहा से खेतो के रास्ते विद्यालय के शौचालय के पास छिपा था.घड़ियाल दिखाई देने के बाद गांव के लोग स्कूल में इकठ्ठा हो गए और सूचना वन विभाग को दी गयी. वन विभाग की टीम ने घड़ियाल को सतर्कता से पकड़ लिया.जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने वन विभाग की टीम द्वारा घड़ियाल के पकडे जाने की पुष्टि करते हुए कहा की स्थिति उस इलाके में सामान्य है|

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7