“गाजियाबाद विकास प्राधिकरण” ने “सूर्या बैंकट हॉल वैवाहिक मंडप” को किया सील
गाजियाबाद: योगी राज में जो भी व्यापारी प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाता हैं| योगी सरकार उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लेती हैं| ऐसा ही कुछ मामला गाजियाबाद के अंबेडकर रोड स्थित सूर्या बैंकट हॉल वैवाहिक मंडप का सामने आया हैं| सूर्या बैंकट हॉल वैवाहिक मंडप का संचालन नियमों के विरुद्ध किया जा रहा था| जिसके चलते गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने सूर्या बैंकट हॉल वैवाहिक मंडप को आज सील कर दिया हैं| सूर्या बैंकट हॉल के संचालक विक्रम सिंह को पहले भी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा नोटिस दिया गया हैं| जिसके बाद भी विक्रम सिंह ने प्रशासन के नियमों की अनदेखी कर सूर्या बैंकट हॉल का संचालन निरंतर करते रहे।
क्या जीडीए के रडार पर ओर भी बैंकट हॉल और फार्म हाउस हैं जो नियमों का उलंघन कर रहे हैं|
अरुण वर्मा
समय भारत 24×7