बिहार की फेमस “चंद्रकला”

बनाने की सामग्री :-

मैदा-300 ग्राम

चीनी-3 कप

खोया-150 ग्राम

इलाइची पाउडर-1 चम्मच

सूजी-70 ग्राम

घी-3 चम्मच

नारियल-2 चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)

बादाम पाउडर-2 चम्मच

तेल-2 कप

बनाने की विधि :-

Step 1

सबसे पहले आप खोया और सूजी को अच्छे से भून कर किसी बर्तन में निकाल लीजिए।

Step 2

अब इस बर्तन में बादाम पाउडर, हल्की चीनी और इलाइची पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।

Step 3

इसके बाद एक अन्य बर्तन में मैदा और घी डालें और पानी मिलाकर अच्छे से गुथ लीजिए और इसे कुछ देर गिले कपड़े से ढ़ककर अलग रख दीजिये।

Step 4

15 मिनट बाद इस आटे को थोड़ा सा लेकर पुड़ी की तरह बेल लीजिए और इसके ऊपर से तैयार मिश्रण को डालिए।

Step 5

अब इसे हाथों से गुजिया की तरह डिज़ाइन में तैयार कर लीजिए।

Step 6

अब एक पैन में तेल गरम करके इसे डालें और ब्राउन होने तक अच्छे से फ्राई कर लीजिए।

Step 7

एक कढ़ाई में चीनी और पानी डालकर गाढ़ी चाशनी तैयार कर लीजिए।

Step 8

अब फ्राई की हुई चन्द्रकला को इस चाशनी में डालें और 2 मिनट बाद निकाल लीजिए।

Step 9

तैयार है टेस्टी और लाजवाब मिठाई। आप चाहें तो इसके ऊपर से रबड़ी डालकर भी सर्व कर सकती हैं।

Renu Chandra, Master Chef